छपरा: रसूलपुर थाना अंतर्गत बाजार के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने थाना के चौकीदार को रौंददिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. चौकीदार रसूलपुर थाना में पदस्थापित था. वह रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंसी छपरा गांव निवासी सदन यादव का 58 वर्षीय पुत्र रामसूरत यादव बताया गया है.
यह भी पढ़ें -मधुबनी: एक ही बाइक पर सवार चार लोगों को ट्रक ने रौंदा, सभी की मौत
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
चौकीदार रसूलपुर एनएच-531 पर अपनी बाइक से जा रहा था. तभी अज्ञात बोलेरो ने रसूलपुर बाजार के समीप उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद रसूलपुर थाना ने मौके पर पहुंचकर मृत चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें -औरंगाबाद: सड़क पार कर रहे युवक को ऑटो ने रौंदा, ANMMC रेफर
परिजनों में कोहराम
इस बात की सूचना मिलते ही चौकीदार के परिजनों में कोहराम मच गया. रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अज्ञात बोलेरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस छानबीन में जुटी है.