छपराः बिहार में शराब कारोबारियों के बुलंद हौसले के कारण शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. जबकि बिहार सरकार पूर्ण शराबबंदी ( Liquor Ban in Bihar ) की बात कर रही है. आज इसी तरह की एक घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मिठेपुर ब्रह्मस्थान के पास हुई है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला कर दिया गया. जिसमें एक एसआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने
मिली जानकारी के अनुसार छपरा से उत्पाद विभाग की टीम आई थी. जिसमें सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम सिंह व विभाग के अन्य लोग थे. साथ में गड़खा थाना से एसआई चंदेश्वरी यादव पुलिस बल के साथ गए हुए थे. टीम थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी करने के दौरान मीठेपुर में संजय चौधरी के घर पर छापेमारी करने गई. जहां पर 20 लीटर शराब बरामद हुई. अभियुक्त पलंग के नीचे छुप गया था. एसआई संजय चौधरी उसको निकालने की कोशिश कर रहे थे. तभी वहां उपस्थित परिजनों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.