सारण:बिहार के सारण में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब (Crime in Saran) होती जा रही है. बेखौफ अपराधी हत्या जैसी घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना में छपरा के डेरनी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई और शव को फेंक दिया गया. यह घटना डेरनी थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास हुई है. जहां युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कुछ लोगों के साथ शुक्रवार रात घर से निकला था और जब काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें-दर्दनाक! महिला की हत्या कर लाश के किए टुकड़े.. शव को बनाया मछलियों का चारा
घर से गायब युवक की मिली लाश:युवक बहुत खोजने के बाद भी जब नहीं मिला, तो घर वालों ने डेरनी थाने में युवक के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी काफी देर तक अपने स्तर से खोजबीन की. अगले दिन डेरनी आईटीआई के पास झाड़ियों में लोगों को कुछ दिखाई पड़ा, तो लोगों ने इसकी सूचना डेरनी थाने को दी. स्थानीय लोगों के साथ-साथ डेरनी थाना की पुलिस और परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे, तो वहां पर गायब युवक का शव मिला.