छपरा:जिले के नगर थाना क्षेत्र के थाना चौक स्थित एक दुकान से पुलिस ने फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद (Youth Body Found In Chapra) किया है. पुलिस ने युवक का शव दुकान से बरामद किया है. युवक बीते एक सप्ताह से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने टाउन थाना में दर्ज करवाया था. जिसके बाद से पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें:पटना : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, फंदे से लटका मिला शव
बताया जा रहा है कि सोमवार को थाना चौक स्थित दुकान से बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकान से युवक का शव बरामद किया. मृत युवक की पहचान नगर थाना इलाके के एनसीसी गली निवासी हरदेव शाह के बीस वर्षीय पुत्र संदीप शाह के रुप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.