बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में फंदे से लटका मिला युवक का शव, एक सप्ताह से था गायब - ETV Bharat News

छपरा पुलिस द्वारा युवक का शव बरामद किया गया है. नगर थाना इलाके स्थित एक दुकान से पुलिस ने युवक के शव को बरामद (Youth Body Recovered From shop In Chapra) किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर.

फंदे से लटका मिला युवक का शव
फंदे से लटका मिला युवक का शव

By

Published : Dec 27, 2021, 1:43 PM IST

छपरा:जिले के नगर थाना क्षेत्र के थाना चौक स्थित एक दुकान से पुलिस ने फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद (Youth Body Found In Chapra) किया है. पुलिस ने युवक का शव दुकान से बरामद किया है. युवक बीते एक सप्ताह से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने टाउन थाना में दर्ज करवाया था. जिसके बाद से पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें:पटना : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, फंदे से लटका मिला शव

बताया जा रहा है कि सोमवार को थाना चौक स्थित दुकान से बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकान से युवक का शव बरामद किया. मृत युवक की पहचान नगर थाना इलाके के एनसीसी गली निवासी हरदेव शाह के बीस वर्षीय पुत्र संदीप शाह के रुप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

इधर, युवक का शव बरामद होने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. युवक ने आत्महत्या की है या फिर किसी के द्वारा हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज में विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, 'मायके से नहीं लाए 2 लाख तो पति ने गला दबाकर ली जान'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details