सारण(छपरा):छपरा के गरखा प्रखंड के अंतर्गत पिरवना डीह गांव में एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आज होली के दिन दोपहर के समय उस तालाब में नहाने गए कुछ लोगों ने पहले शव कोदेखा.
यह भी पढ़ें-सारणः हथियार बंद बदमाशों ने व्यवसाई से लूटे 1.5 लाख, एक बदमाश गिरफ्तार
अज्ञात युवती का शव बरामद
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर गरखा थाना की पुलिस पिरवना डीह गांव पहुंची. युवती के शव की जांच की गयी. पुलिस के अनुसार शव करीब चार दिन पहले का बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चार दिन पहले मौत की आशंका
गरखा पुलिस के अनुसार शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है. शव किसी युवती का है. यह हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.