सारण(मांझी):उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई भीषण त्रासदी के शिकार दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवां नाथा सिंह के टोला निवासी मुन्ना कुमार सिंह का शव मंगलवार को एम्बुलेंस से घर पहुंचा. शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें-पटना: नहीं बख्शे जाएंगे शराब माफिया, सीतामढ़ी मुठभेड़ को जदयू नेता ने बताया कायराना हरकत
शव का अंतिम संस्कार
शव का अंतिम संस्कार रिविलगंज के सरयू नदी के सेमरिया घाट पर किया गया. मुखिया प्रतिनिधि सुभाष ठाकुर ने अंतिम संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि के तहत राशि प्रदान की. शव पहुंचने पर प्रखंड मुख्यालय की ओर से बीडीओ के प्रतिनिधि के रूप में बीपीआरओ काशी नाथ और लेबर इंसेक्टर सौरभ कुमार पहुंचे थे. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिव बालक सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि सहित कई लोग मौजूद रहे. एक दिन पूर्व सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिए और मदद का आश्वासन भी दिया.
भीषण त्रासदी में हुई थी मौत
बता दें बीते 7 फरवरी को उत्तराखंड में भीषण त्रासदी हुई थी. जिसकी चपेट में आने से बिजली प्रोजेक्ट में कार्यरत मुन्ना कुमार सिंह की मौत हो गई थी. 13 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये विगत शनिवार की रात उनका शव बरामद किया गया था. मुन्ना की मौत के बाद उनका परिवार पूरी तरह से अनाथ हो गया है. अब देखना है कि बिहार सरकार पीड़ित परिवार के लिए कितना मददगार बनती है.