छपरा:डेरेनी थाना क्षेत्र के धनौती गांव में एक कुएं से एक युवक का शवपुलिस ने बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, वह धनौती गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर शादी में आया था.
मृतका दिघवारा थाना क्षेत्र के वार्ड 17 बसंतपुर निवासी चन्देश्वर साह का 25 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार बताया जा रहा है. घटना को लेकर परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक शनिवार को अपनी पत्नी के फूफा लक्ष्मण साह के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था. वहां से आधी रात को अचानक गायब हो गया.
ये भी पढ़ें-छपराः सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
ग्रामीणों ने कुएं में पड़े देखा शव
परिजनों द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन पता नहीं चला. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी. पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. इसी बीच सोमवार को पगडंडी से जाने के दौरान कुछ ग्रामीणों की कुएं में एक शव पर नजर पड़ी.
इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-छपरा: चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
डूबने से मौत की आशंका
काफी मशक्कत से शव को कुंए से निकाला गया. शव की शिनाख्त 25 वर्षीय रणधीर कुमार के रूप में की गई है. इस घटना से उसकी पत्नी अनिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह डूबने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम के उपरांत ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.