बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में दिखी अमानवीय तस्वीर, कचड़े के ढ़ेर में मिली नवजात बच्ची - newborn girl found in garbage

लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

कचड़े के ढेर में फेंकी गई नवजात बच्ची

By

Published : Oct 7, 2019, 11:57 PM IST

सारणःछपरा के प्रमंडलीय मुख्यालय के दहियावा मोहल्ला स्थित महमूद चौक के पास पुलिस ने कचड़े के ढेर से एक नवजात शिशु को बरामद किया है. नवजात कूड़े में पड़े एक कार्टन में पैक कर फेंकी हुई मिली.

घटना के बाद सनसनी
कचड़े के ढेर में फेंकी गई नवजात बच्ची का शव मिलने के बाद आसपास के लोगों के बीच सनसनी फैल गई. लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

कचड़े के ढेर से मिली नवजात बच्ची

धार्मिक आस्था के साथ है खिलवाड़
स्थानियों का कहना है कि शहर से लेकर गांव तक दशहरे का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. साथ ही, नवमी के दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की विशेष पूजा होती है. इसके अलावा कन्या पूजन भी किया जाता है. जिसमें हर घर में लोग कन्याओं को बुलाकर, उनकी पूजा करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ आवारा जानवरों की भूख मिटाने के लिए इस नवजात बच्ची को कचड़े के ढेर पर फेंक दिया गया है. जो धार्मिक आस्था के साथ एक खिलवाड़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details