छपरा:छपरा में एक बच्चे का शव बरामद (dead body of a child found in chapra) हुआ है. घटना सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत सतासी गांव का है. मृत बच्चे की पहचान नीरज कुमार सिंह के 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में लापता बच्चे का शव बरामद, हत्या कर शव को पानी में फेंकने की आशंका
घर से खेलने निकला था किशोर:मृतक के परिजनों के मुताबिक सूरज कुमार घर के पास ही खेल रहा था. खेलते खेलते वो गांव के समीप ही चंवर में मवेशी चराने चला गया. जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद सूरज के नहीं मिलने पर किशोर के दादा द्वारा स्थानीय इसुआपुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद आज किशोर का शव बरामद हुआ. किशोर का शव मिलने के बाद से ही परिजनों में कोहराम मच गया है.