सारण:बिहार के सारण मेंएक शख्स की संदिग्ध अवस्था में दुकान से शव मिला (dead body of man found in suspicious condition) है. घटना गरखा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसंत की है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक प्रकाश सिंह अपने घर के बगल में ही किराने की दुकान चलाता था. जब उनकी बहन स्कूल जाने के लिए निकली तो दुकान को बंद पाया. आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने दुकान के अंदर झांक कर देखा जिसके बाद उसके होश उड़ गए. उसका भाई दुकान के अंदर रस्सी से जकड़ा हुआ मरा पड़ा था. स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी गरखा पुलिस (Garkha Police saran) को दी गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची गरखा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें :सिवान में सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
हत्यारों को शीघ्र पकड़े पुलिस :ग्रामीणों का आरोप है कि 30 वर्षीय प्रकाश सिंह की हत्या की गई है. हत्यारों को शीघ्र पकड़ने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। वहीं पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा इस बात को जोर देकर कहा जा रहा है कि यह आत्महत्या का नहीं हत्या का मामला है. हालांकि यह बात तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच में बात सामने आएगी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों को हत्या की आशंका: जानकारी के मुताबिक मृतक घर के बगल में ही किराने की दुकान चलाता था. उनकी बहन स्कूल जाने के लिए निकली तो दुकान को बंद पाया. संदेह होने पर उसने आवाज लगाई. आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उसने दुकान के अंदर झांक कर देखा तो उसका भाई दुकान के अंदर रस्सी से बंधा मरा पड़ा था. ग्रामीणों का आरोप है कि 30 वर्षीय प्रकाश सिंह की हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें :बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव