बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: जिला परिषद सभागार में डीडीसी का फेयरवेल, पार्षदों ने दी विदाई - District Council Office Auditorium

विदाई के मौके पर डीडीसी ने कहा कि अपने सात महीने के कार्यकाल में हमने काफी विकास कार्य किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अधूरे कामों का पूरा नहीं होने का अफसोस है. पार्षदों ने अपने संबोधन में कहा कि डीडीसी साहब को अब डीएम के तौर पर छपरा में देखना चाहते हैं.

सारण
सारण

By

Published : Feb 22, 2020, 8:01 PM IST

सारण: जिले के उप विकास आयुक्त डा. आदित्य प्रकाश को किशनगंज जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. मौके पर शनिवार को जिले के पार्षदों ने सारण डीडीसी को स्थानीय जिला परिषद कार्यालय सभागार में भावभीनी विदाई दी. फेयरवेल के अवसर पर डीडीसी ने कहा छपरा में एक बार फिर आना चाहूंगा.

गुलदस्ता भेंट करते पार्षद

हमने काफी विकास कार्य किया
छपरा के जिला परिषद सभागार में आज सारण डीडीसी को पार्षदों ने भावभीनी विदाई दी गई. मौके पर पार्षदों ने उनके कार्यों की जमकर सराहना की. पार्षदों ने कहा कि कार्यकाल में डा. प्रकाश ने जिले में काफी कार्य किया है. सभा को संबोधित करते हुये डीडीसी ने कहा की अपने सात महीने के कार्यकाल में हमने काफी विकास कार्य किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अधूरे कामों का पूरा नहीं होने का अफसोस है. पार्षदों ने अपने संबोधन में कहा की डीडीसी साहब जिलाधिकारी या कमिशनर के पद पर छपरा वापस आएं यही कामना है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'छपरा में एक बार फिर वापस आना चाहेंगे'
साथ ही डा. आदित्य प्रकाश ने कहा कि छपरा जिला परिषद पूरे राज्य में अपना अलग स्थान रखता है. जिला परिषद के संपत्ति को सहेज कर रखने की जरूरत है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे सारण जिले के निवासी हैं. अपने कार्यकाल के दौरान एक बार फिर छपरा में किसी भी प्रशासनिक पद पर आना चाहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details