बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: इसुआपुर में नदी का बांध टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल डूबी - छपिया पंचायत में बांध टूटा

डबरा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ रहा है. इसी दौरान इसुआपुर प्रखंड के छपिया पंचायत के डूंगरी गांव में सोमवार की देर शाम नदी की तेज धारा ने बांध तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Broken dam in Isuapur Block of Saran
Broken dam in Isuapur Block of Saran

By

Published : Aug 24, 2021, 8:07 AM IST

सारण:बिहार में मानसून के जाते-जाते सुपौल ( Supaul ) जिले के कुछ इलाकों के लोगों को बाढ़( Flood ) की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जिले में डबरा नदी ( Dabra River ) के जलस्तर में तेजी से बढ़ रहा है. इसी दौरान इसुआपुर प्रखंड ( Isuapur Block ) के छपिया पंचायत के डूंगरी गांव में सोमवार की देर शाम नदी की तेज धारा ने बांध तोड़ दिया. जिससे रातों-रात सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है.


यह भी पढ़ें -जानिए कहां और क्यों जलाशय की तेज लहरों में कूद गई युवती, कैसे बची जान

हालांकि, सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया पति सुनील चौरसिया ने निजी तौर पर पहले सुबह दो दर्जन श्रमिकों के सहयोग से टूटे हुए बांध की मरम्मत करवाई. तब जाकर पानी के बहाव को रोका जा सका. बांध का सही समय पर मरम्मती नहीं होती तो पानी का यह तेज बहाव लोगों के घरों में भी घुस जाता.

बता दें कि फेनहरा गांव में भी 2 दिन पूर्व नदी के उफान से लोगों के घरों में पानी घुस गया था. जिसके बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मशरक प्रखंड के धनौती गांव के पुल के पास से मोहनिया तक डबरा नदी पर बांध नहीं है. जिससे पानी डीह छपिया गांव के यादव और मांझी जाति की बस्ती में घुस जाता है. जिससे निजात पाने के लिए लोग गांव से मशरक बाजार जाने वाली पगडंडी बांध को काटकर पानी की निकासी कर देते हैं. जिस कारण डबरा नदी के ओवरफ्लो होने से पानी नदी के पूरब बसे फेनहरा गद्दी गांव में घुसकर तबाही मचा रहा है.

यह भी पढ़ें -'6000 की बाढ़ राहत राशि के लिए काट दिया बांध, अब डूब रहा गांव'

ABOUT THE AUTHOR

...view details