सारणःअंबेडकर रविदास महासंघ की ओर से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पखवारा मनाया जा रहा है. इस दौरान शनिवार को मजरूल हक एकता भवन में दलित सम्मान सम्मेलन का आयोजन (Dalit Samman Samelan in Saran) किया गया. राजद नेता सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम (Former Minister Shivchandra Ram) ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर दलितों का अधिकार छीनने कर नौकरी में असवरों को कम करने का आरोप लगाया.
पढ़ें- गया में संविधान निर्माता उपेक्षा के शिकार, बाबा साहेब की प्रतिमा को रस्सी से जकड़ा
बाबा साहेब के रास्ते पर चलने की जरूरतःशिवचंद्र राम ने कहा कि आज बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरुरत है और वे दलित समाज के मसीहा हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की ओर से दलितों को ऊपर उठाने के लिए किया गया काम अनुकरणीय और प्रशंसनीय है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकारें दलित विरोधी काम कर रही है. वे लगातार दलितों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं. नौकरी में बैकलॉग, प्रमोशन में आरक्षण सहित अन्य कानूनों को खत्म किया जा रहा है. मौके पर गरखा के राजद विधायक सुरेंद्र राम सहित कई दलित नेता मौके पर मौजूद थे.