बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपराः मंदिर से अष्टधातु की 5 मूर्तियों की चोरी, विरोध करने पर ब्रह्मचारी को किया घायल

सारण के रिविलगंज थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में मंदिरों से अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी काफी बढ़ गयी है. सेमरिया श्मशान घाट स्थित प्रसिद्ध श्री 108 श्री सीता राम ब्रह्मचारी आश्रम से डकैत अष्टधातु की पांच मूर्तियां लेकर फरार हो गये.

1
1

By

Published : Sep 24, 2021, 1:45 PM IST

सारणः बिहार के सारण जिला (Saran District) के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया श्मशान घाट स्थित प्रसिद्ध श्री 108 श्री सीता राम ब्रह्मचारी आश्रम में डकैती हुई है. आठ से दस की संख्या में आये डकैतों ने आश्रम से पांच अष्टधातु की मूर्तियां लेकर फरार हो गये. इसमें लड्डू-गोपाल जी, राम-जानकी, हनुमानजी, नारदजी की मूर्तियों शामिल हैं.

इन्हें भी पढ़ें-सारण में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

आश्रम में डकैती की घटना का विरोध कर रहे ब्रह्मचारी पशुराम जी पर अपराधियों ने हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल ब्रह्मचारी परशुराम जी महाराज को रिविलगंज सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल छपरा भेजा दिया.

इन्हें भी पढ़ें-'जातीय जनगणना को लेकर केंद्र का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को NDA से अलग होने चाहिए'

वहीं, इस घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने गोरिया छपरा एनएच 19 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोगों का कहना था कि एक हफ्ता पहले भी शहर के ब्रह्मपुर इलाके में स्थिति ठाकुरबाड़ी से इसी तरह की अष्ट धातु की राधाकृष्ण की मूर्तियों की चोरी हो गयी थी. एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

यही नहीं, 3 वर्ष पूर्व भी अज्ञात डकैतों द्वारा गौतम ऋषि मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी की गई थी, लेकिन उसका आज तक उस घटना का उद्भेदन नहीं हो पाया. लोगों ने कहा कि डकैतों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इसलिये फिर से चोरी की घटना का अंजाम दिया गया. तीन घंटे बाद भी मुख्य मार्ग पर बाधित था. मौके पर रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान पहुंचे स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. घटनास्थल से कारतूस व एक जूता भी बरामद किया गया है. मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है.

नोट- अगर आप कहीं पर क्राइम होता देख रहे हैं या होने की आशंका है तो आप 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details