सारण:बिहार के सारण में सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast in Saran) हो गया जिससे छह घरों में आग लग गई. जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव में भीषण आग लग गयी. इस घटना में 6 घर जल कर राख हो गए. यह घटना भीषण गर्मी के कारण हुई है, जिसमें एक सिलेंडर में अचानक आग लग गई और वहीं, बगल में रखे दो अन्य सिलेंडर में भी आग पकड़ लिया और इसके बाद आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आसपास के छह घर इस अगलगी में बुरी तरह से जलकर राख हो गए. आग लगने से भारी नुकसान की खबर है.
ये भी पढ़ें-कैसे आएगी कल बेटी की बारात, LPG सिलेंडर ब्लास्ट होने से आशियाने में लगी आग, 12 से ज्यादा घर जले
सिलेंडर ब्लास्ट से घरों में लगी आग:मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से भारी क्षत्रि हुई है. घर में रखा सारा सामान जल गया. इस आग लगी के बाद पीड़ित परविरा के पास कुछ भी नहीं बचा है. स्थिति काफी गंभीर है और लोगों के पास तन ढकने के लिए कपड़े और अन्य सामान भी नहीं हैं. खाने-पीने की भी काफी दिक्कत हो गई है. जिससे वहां के लोग काफी मायूस है. अभी तक कोई सरकारी सहायता वहां नहीं पहुंची है. हालांकि घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.