बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में सिलेंडर ब्लास्ट से कई घरों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - etv bihar news

छपरा में गैस सिलेडर ब्लास्ट से छह घरों में आग लग (Many Houses Caught Fire in Saran) गई. भीषण आग से सभी घर बुरी तरह जलकर राख हो गया. आग लगने से लाखों के सामान जलकर राख हो गये. पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है. कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

सिलेंडर ब्लास्ट से कई घरों में लगी आग
सिलेंडर ब्लास्ट से कई घरों में लगी आग

By

Published : May 27, 2022, 10:58 PM IST

सारण:बिहार के सारण में सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast in Saran) हो गया जिससे छह घरों में आग लग गई. जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव में भीषण आग लग गयी. इस घटना में 6 घर जल कर राख हो गए. यह घटना भीषण गर्मी के कारण हुई है, जिसमें एक सिलेंडर में अचानक आग लग गई और वहीं, बगल में रखे दो अन्य सिलेंडर में भी आग पकड़ लिया और इसके बाद आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आसपास के छह घर इस अगलगी में बुरी तरह से जलकर राख हो गए. आग लगने से भारी नुकसान की खबर है.

ये भी पढ़ें-कैसे आएगी कल बेटी की बारात, LPG सिलेंडर ब्लास्ट होने से आशियाने में लगी आग, 12 से ज्यादा घर जले

सिलेंडर ब्लास्ट से घरों में लगी आग:मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से भारी क्षत्रि हुई है. घर में रखा सारा सामान जल गया. इस आग लगी के बाद पीड़ित परविरा के पास कुछ भी नहीं बचा है. स्थिति काफी गंभीर है और लोगों के पास तन ढकने के लिए कपड़े और अन्य सामान भी नहीं हैं. खाने-पीने की भी काफी दिक्कत हो गई है. जिससे वहां के लोग काफी मायूस है. अभी तक कोई सरकारी सहायता वहां नहीं पहुंची है. हालांकि घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

आग लगने से भारी नुकसान:बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गयी हैं. पीड़ित परिवारों के बीच खाने के लाले पड़ गए है. इस घटना की जानकारी मिलने पर मांझी के स्थानीय विधायक सतेंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की. सभी आग लगी के पीड़ितों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता मुहैया कराने की बात भी कही है.

ये भी पढ़ें-सहरसा में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट होने से इलाके में मची अफरा-तफरी

ये भी पढ़ें-पटना: दानापुर में सिलेंडर फटने से दो घरों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details