बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेताजी की जयंती पर 23 जनवरी को छपरा में साइकिलिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती है. इस मौके पर सारण जिला साइकिलिंग संघ के तत्वावधान में सुबह 10 बजे साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे और सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा करेंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है.

saran cycling competition news
saran cycling competition news

By

Published : Jan 21, 2021, 5:33 PM IST

सारण(छपरा): 23 जनवरी को सुबह 10 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम और सिविल सर्जन द्वारा किया जाएगा.

23 जनवरी को नेताजी की जयंती
प्रतियोगिता में सारण के विभिन्न प्रखंडों से प्रतिभागी भाग लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन गरखा बाईपास रोड से भेल्दी के बीच किया जायेगा. संघ के सचिव और आयोजक प्रभातेश पांडेय ने बताया कि जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, उपाध्यक्ष आलोक रंजन आदि के नेतृत्व में प्रतियोगिता को सफल बनाने की व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट योगदान करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें- पहली बार पटना के खादी मॉल में पहुंची तिरंगा साड़ी, खूब हो रही डिमांड

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 और 31 जनवरी को पटना में होगा. जिला स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार तथा प्रतियोगिता के सफल संचालन की प्रक्रिया चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details