सारण(छपरा): 23 जनवरी को सुबह 10 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम और सिविल सर्जन द्वारा किया जाएगा.
23 जनवरी को नेताजी की जयंती
प्रतियोगिता में सारण के विभिन्न प्रखंडों से प्रतिभागी भाग लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन गरखा बाईपास रोड से भेल्दी के बीच किया जायेगा. संघ के सचिव और आयोजक प्रभातेश पांडेय ने बताया कि जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, उपाध्यक्ष आलोक रंजन आदि के नेतृत्व में प्रतियोगिता को सफल बनाने की व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट योगदान करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा.