बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा सदर अस्पताल को सीटी स्कैन मशीन की सौगात, मरीजों का जिले में ही हो सकेगा इलाज - सारण के सिविल सर्जन डॉक्टर मधेश्वर झा

छपरावासियों के लिए खुशखबरी है. सदर अस्पताल को सीटी स्कैन मशीन प्राप्त हो गई है. करीब 1.25 करोड़ की लागत से इस मशीन की खरीदारी की गई है.

chapra sadar hospital news
chapra sadar hospital news

By

Published : Dec 29, 2020, 6:54 PM IST

सारण:पीपीपी मोड में सिटी स्कैन मशीन का संचालन किया जाएगा. इसके लिए मरीजों को शुल्क भी देना पड़ेगा. निजी अस्पताल में जिस सीटी स्कैन का शुल्क ₹8000 चुकाना पड़ता है उसके लिए यहां लगभग ₹3000 देना होगा. सदर अस्पताल सिटी स्कैन मशीन से लैस होने से जिले के मरीजों को आर्थिक बोझ से राहत मिलेगी.

सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन
सीटी स्कैन मशीन ना होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इसकी सुविधा नहीं मिलने के कारण मरीजों को निजी क्लीनिक का रूख करना पड़ता था. वहीं यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से छपरा के सदर अस्पताल में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी जो एक आम अस्पताल में होती है.

एक रिपोर्ट

'सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि निजी अस्पताल के मरीजों को भी अपना सिटी स्कैन यहां कराने की सुविधा उपलब्ध होगी. निजी अस्पतालों से काफी कम शुल्क में यहां सीटी स्कैन कराया जा सकेगा. यह सुविधाएं सभी तरह के लोगों के लिए है. यहां पर बाहर फ्लेक्स बोर्ड और सिटी स्कैन के बारे में जानकारियां प्रदर्शित कर दी गई है ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो सके.'- डॉक्टर मधेश्वर झा, सिविल सर्जन, सारण

घायल व्यक्तियों के इलाज में होगी सहूलियत
सिविल सर्जन ने कहा कि सीटी स्कैन की सुविधा नहीं होने के कारण सदर अस्पताल में सड़क हादसे में घायल मरीजों के इलाज में काफी परेशानी होती थी. इस सुविधा के शुरू हो जाने से उनका इलाज आसानी से किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details