छपरा: बिहार के छपरा जंक्शन पर यार्ड री मॉडलिंग का काम पूरा हो गया है. नई बनी रेलवे लाइन पर सीआरएस ने मोटर ट्रॉली वाहन से कचहरी से छपरा जंक्शन होते हुए गौतम स्थान तक का निरीक्षण किया. इस बीच उन्होंने जगह-जगह रूक कर रेलवे लाइन को चेक किया और अन्य सुरक्षा उपकरण सिगनल रोड साइड के बैरियर रेलवे फाटक की विस्तृत जानकारी ली. इस मौके पर अधिकारियों की पूरी टीम नजर आई. रेलवे सुरक्षा आयुक्त के द्वारा जगह-जगह पर अधिकारियों से पूरी जानकारी ली जा रही थी.
सीआरएस की टीम ने किया निरीक्षण:सीआरएस अपने दल बल के साथ गौतम स्थान पहुंचे और वहां भी उन्होंने निरीक्षण किया. उसके बाद रेल सुरक्षा आयुक्त अपने सीआरएस स्पेशल ट्रेन के द्वारा छपरा और छपरा कचहरी होते हुए ग्रामीण स्टेशन तक गए. इस दौरान सीआरएस ने अपनी ट्रेन को इस नई रेलवे लाइन पर अधिकतम 119 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलाई. इस परीक्षण के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त के द्वारा फिटनेस का क्लीयरेंस दिया जिससे नई रेलवे लाइन पर परिचालन शुरू किया जाएगा.