छपरा: जिले में रविवार को पूर्वोत्तर क्षेत्र के मुख्य संरक्षा अधिकारी लतीफ खान ने अपनी सीआरएस स्पेशल ट्रेन से नव निर्मित छपरा कचहरी-राजपट्टी स्टेशन में हुए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पन्जियार सहित बड़ी संख्या में रेल स्टाफ भी मौजूद रहे. करीब 105 किमी लम्बे रेल मार्ग का कार्य अभी चार दिन पहले ही पूरा कर लिया गया है.
वहीं, राजापट्टी से लेकर थावे तक के रेलमार्ग का विद्युतीकरण के कार्य का सीआरएस पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं. रविवार को छपरा-कचहरी से राजापट्टी के बीच 105 किमी की दूरी का रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया. गौरतलब है की छपरा से गोरखपुर के लिए यही एक वैकल्पिक मार्ग है.
CRS ने किया छपरा-थावे रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण - छपरा में सीआरएस निरीक्षण
रविवार को छपरा-कचहरी से राजापट्टी के बीच 105 किमी की दूरी का रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया. छपरा से गोरखपुर के लिए यही एक वैकल्पिक मार्ग है.
सीआरएस निरीक्षण
यात्रियों को होगा ये फायदा
वहीं, अब सीआरएस के इस रेलखंड पर 106 करोड़ की लागत से हुये विद्युतीकरण को मंजूरी मिलने के बाद इस रेलखंड पर वर्षों से अधिक ट्रेन चलाने की मांग भी पूरी होगी. इसके अलावा महिला दिवस को मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि महिलाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी गयी है. महिला सशक्तिकरण की दिशा मे पूर्वोत्तर रेलवे वाराणासी मंडल ने काफी कार्य किया है जो निरंतर जारी है.