बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा पहुंचा सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव, मणिपुर में ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत

मणिपुर में ड्यूटी के दौरान छपरा के सीआरपीएफ इंस्पेक्टर (Bihar CRPF Jawan Dead In Manipur) की मौत के बाद उनका शव पैतृक गांव लाया गया. जहां सेमरिया घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. पढ़ें पूरी खबर....

सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की मौत
सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की मौत

By

Published : Jan 27, 2022, 6:04 PM IST

छपराः ड्यूटी के दौरान मणिपुर में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर देवनाथ राय (CRPF Inspector Devnath Rai) की मौत के बाद उनका शव आज पैतृक गांव रामपुर नुरनगर (CRPF Inspector Dead Body Reached In Chapra) पहुंचा. इंस्पेक्टर का शव उनके गांव पहुंचते ही वहां कोहराम मचा गया. पूरा इलाका गमगीन हो गया. सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार सेमरिया घाट पर किया गया.

ये भी पढ़ेंःछुट्टी पर घर आ रहे CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत

बताया जाता है कि जवान देवनाथ राय बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. परिवार में उनकी पत्नी उमरावती देवी 6 पुत्री और 4 पुत्र हैं. वो अपनी 4 बेटियों और 3 बेटों की शादी कर चुके थे. उनका एक पुत्र राजकुमार भारतीय सेना में अभी कार्यरत है. देवनाथ राय असम मणिपुर में 138 बटालियन में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

देखें वीडियो

जवान की मौत के बाद मणिपुर से सैनिक सम्मान के साथ सीआरपीएफ जवनों द्वारा शव को उनके गांव लाया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए सेमरिया घाट ले जाया गया. उनके अंतिम संस्कार में भाकपा नेता नागेन्द्र राय, पप्पू कुशवाहा, राजेश राय स्थानीय मुखिया नागेन्द्र माझी, सरपंच संजय राम उपमुखिया हरिकिशोर राय, सुमन राय सहित हजारों लोग शामिल हुए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details