बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: अमनौर में असामाजिक तत्वों ने दालान में लगाई आग, लाखों का सामान राख - अमनौर में बदमाशों ने लगाई आग

अमनौर में बदमाशों ने दालान में आग लगा दी. जिससे दालान में रखा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दालान में आग लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

असामाजिक तत्वों ने दलान में लगाई आग
असामाजिक तत्वों ने दलान में लगाई आग

By

Published : Apr 28, 2021, 9:59 AM IST

सारण (अमनौर):असामाजिक तत्वों द्वारा दालान में आगलगने से कार, बाइक सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के निशक बिशुनपुर गांव की बताई जा रही है. जहां सोमवार की देर रात एक फुसनुमा दालान में अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं. आग की लपटों की रोशनी से आस-पास के घर वालों की नींद खुली तो, देखा दालान में खड़ी गाड़ियां धू-धू कर जल रही थीं.

ये भी पढ़ें-अररिया: रानीगंज प्रखंड के बसेटी गांव में आग लगने से दो घर हुए राख

दलान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक
आग बुझाने के लिए लोगों ने शोर मचाया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने सभी सामानों को जला दिया. अग्नि पीड़ित धीरज कुमार सिंह ने बताया आग लगने से मेरे परिवार की दो बाइक, दो कार सहित 45 बोरा सीमेंट और टाइल्स आदि सामान जलकर नष्ट हो गये. जिसकी कीमत लगभग चालीस लाख रुपये है.

इस मामले में अग्नि पीड़ित धीरज कुमार सिंह ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. जिसमे बताया गया है कि गांव के ही जमादार महतो के दामाद शंकर महतो से एक दिन पूर्व गाड़ी से ठोकर लगने को लेकर विवाद हुआ था. उसने घटना को अंजाम देने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: घर पर गिरा हाईटेंशन तार, हजारों की संपत्ति जलकर राख

पुलिस मामले की जांच में जुटी
मंगलवार को अग्नि पीड़ित व अन्य ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय के समीप आरोपी को पकड़कर पीट रहे थे. सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले आयी. वहीं पकड़े गये युवक ने आरोप झुठा व बेबुनियाद बताया है. उसका कहना है कि घटना के दिन वह गांव में ही नहीं था. इधर, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details