सारण: बिहार के सारण जिले में (Crime in Saran) माधोपुर के मुखिया प्रत्याशी को चुनाव प्रचार से लौटने के दौरान अपराधियों ने चुनावी रंजिश में गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी हालत में उनको तरैया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहां भी गंभीर स्थिति देखते हुए छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान पटना रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-छपराः बंदूक की नोंक पर CSP से 4 लाख से ज्यादा की लूट
मुखिया प्रत्याशी जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी सोनू कुमार राय बताए जा रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह तरैया प्रखंड के माधोपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी हैं. 24 अक्टूबर को वोटिंग होना है. चुनाव प्रचार के बाद कार्यकर्ताओं को छोड़ कर अकेले घर लौट रहे थे. इसी बीच माधोपुर गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति ने 'छठी मइया' को किया नमन, कहा- नवादा से न्यूजर्सी, बेगूसराय से बोस्टन तक बना ग्लोबल फेस्टिवल