छपरा: बिहार के छपरा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Chapra) हैं. रोज कहीं ना कहीं अपराधिक घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. क्रिमनलस के नित्य नई वरदातों के अंजाम देने पर लोगों में दहशत का माहौल है. इसके साथ ही पुलिस को अमन-चैन बहाल करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ताजा घटना में जेडीयू नेता के पिता को अपराधियों ने गोली मारी दी. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मांझी थाना क्षेत्र के बरेजा गांव निवासी और जदयू नेता नीरज मिश्रा के पिता को अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में अपराधियों ने महिला मुखिया पर की फायरिंग
JDU नेता के पिता को अपराधियों ने मारी गोली :जेडीयू नेता के पिता को अपराधियों ने गोली मारने के बाद मौके से बड़ेआराम से चलते बने. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और घायल को एकमा पीएचसी में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Ekma Primary Health Center) पहुंची और घायल व्यक्ति का बयान लेकर मामले की जांच में जुटी है.
'घायल शख्स का नाम धनंजय मिश्रा है और जेडीयू नेता नीरज मिश्रा इनके बेटे हैं. दिन में लगभग 12:00 बजे यह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी कुछ लोग आए और फायरिंग शुरू कर दी. 4 राउंड फायरिंग अपराधियों द्वारा किया गया, जिससे यह घायल हो गए. उसके बाद अपराधी आराम से गोली मार कर चलते बने.'- प्रत्यक्षदर्शी
जमीन विवाद में मारी गोली :बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के मामले में अपराधियों ने गोली मारी है. विरोधी गुट द्वारा इन्हें गोली मार कर घायल किया गया है. अपराधी हत्या के इरादे से आए थे और उन्होंने लगातार चार राउंड फायरिंग किया. इसके बाद स्थानीय लोग जख्मी को एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद इन्हें छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया है. छपरा सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.