छपरा: बिहार के छपरा (crime in chapra) में तीन बाइक सवार अपराधियों ने बालू-गिट्टी व्यवसायी को गोली मार दिया है. जिसके बाद घायल को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के सिंगही मठिया गांव निवासी काशीनाथ शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार शर्मा के रूप में की गई है. घटना सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनाडीह गांव की है.
ये भी पढ़ें-छपरा रेलवे स्टेशन पर लूट के दौरान तीन युवकों पर चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर
अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को व्यवसायी बिपिन कुमार शर्मा अपने गांव के व्यवसायी मित्र अनूप कुमार शर्मा के बाइक से दुकान बंद कर घर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने बिपिन कुमार शर्मा की हत्या करने की नीयत से दाहिने तरफ गर्दन में गोली मार दिया और मांझी थाना क्षेत्र के बिगहा गांव की ओर फरार हो गये. घायल युवक रसूलपुर बाजार पर हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं.
जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को तुरंत एक्मा सीएचसी में उपचार के लिए लाया गया. एक्मा सीएचसी में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि गोली उनके दाहिनी तरफ गर्दन में लगी है. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर रसूलपुर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में गार्ड पर ड्यूटी के दौरान चाकू से हमला, फोन भी लेकर फरार हुआ अपराधी