बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर में अज्ञात अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी - Sensation in the area after the body of a young man

शिशु संघ उच्च विद्यालय के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटने के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. हालांकि हत्या के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.

unknown criminals shot and dead a young man in Sonpur
unknown criminals shot and dead a young man in Sonpur

By

Published : Aug 24, 2020, 12:52 PM IST

सारण:जिले में एक बार फिर से चाकूबाजी, गोलीबारी और हत्या की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. सोनपुर थाना क्षेत्र में शिशु संघ उच्च विद्यालय के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसका शव रविवार को बरामद किया गया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में भय और दहशत का माहौल है.

मृतक युवक की पहचान जहांगीरपुर भिनिक टोला गांव निवासी कृष्ण गोपाल राय के 22 साले का बेटा देव कुमार राय के रूप में की गई है. वहीं, घटना स्थल के बगल में उसकी बाइक भी बरामद की गई है. हालांकि हत्या के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल सका है.

देखें वीडियो.

शनिवार की रात से ही गायब था युवक
बताया जाता है कि युवक शनिवार की रात से ही बाइक के साथ अपने घर से गायब था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं कुछ भी पता नहीं चला. फिर अचानक परिजनों को सूचना मिली कि शिशु संघ उच्च विद्यालय के बगल में स्थित ऑफिसर कॉलोनी के पार्क में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. परिजन जब जाकर देखे तो, उनके होश उड़ गए.

मामले की जांच कर रही पुलिस
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हरिहरनाथ थाने के पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details