सारण:जिले के एकमा थाना क्षेत्र के केशरी गांव में लूट के बाद अपराधियों का पीछा कर रहे एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. इसके साथ ही अपराधी आर्म्स लहराते हुए आराम से फरार हो गए. इस घटना में घायल युवक की पहचान केसरी गांव निवासी विकास ठाकुर के रूप में की गई है.
दुकान बंद कर लौट रहे थे घर
इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जलील मियां केशरी का मुर्गा का दुकान है. वे बुधवार की शाम अपनी दुकान बंद करके अपने घर नहर के रास्ते जा रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार पीछे से आए और तिलकार जाने का रास्ता पूछने लगे. इस दौरान जलील मियां रास्ता बताने के लिए अपनी साइकिल रोके तो बाइक सवार ने उनका मोबाइल छीन लिया. वहीं जलील मिया जोर-जोर से चिल्लाने लगे.