सारण: जिले में पूर्व सैनिक को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और आराम से चलते बने. घटना नगरा ओपी के नगर पटेढ़ा मुख्य सड़क की बताई जा रही है.
पूर्व सैनिक को गोली मारकर लूट
सूबेदार के पद से रिटायर्ड पूर्व सैनिक नगरा बाजार स्थित शाखा से रुपए निकाल कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे. तभी अचानक दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने लूट के इरादे से हथियार का भय दिखाया. लेकिन जब वे अपने मंसूबे में विफल हो गए तो पूर्व सैनिक को दो गोलिया दाग दीं.
पैसों के लिए सीने में दागी गोली
अपराधियों ने दो गोली मारी. एक बुलेट पैर में लगी तो दूसरी गोली सीने में. इसके बाद रुपए लूटकर चलते बने. घटना के सम्बंध में स्थानीय परिजनों का कहना है कि नगरा ओपी क्षेत्र के सर्वानंद मिश्रा थल सेना से सूबेदार के पद से रिटायर्ड सैनिक हैं. वह नगरा एसबीआई शाखा से पैसे निकाल कर साइकिल से ही अपने घर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही हथियार के बल पर लूट की घटना को अज्ञात बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया है. दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है.
गंभीर स्थिति में पटना रेफर
वहीं, इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने नगरा पीएचसी में उनका इलाज कराया. लेकिन चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीरता से देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.