सारण: बिहार के सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Saran) है. ताजा घटना में के छपरा के दवा व्यापारी और उसके दो स्टाफ को अपराधियों ने गोली मार दी. मशरक थाना के लखनपुर गोलम्बर के पास पानापुर जाने वाली सड़क पर स्वीफ्ट डिजायर कार सवार अपराधियों ने गोली मार कर छपरा के थोक दवा व्यापारी और उसके दो स्टाफ को घायल कर दो लाख से ज्यादा नकदी रुपए लूट लिए. गोली लगने से घायल चालक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव निवासी 34 वर्षीय जुनैद आलम के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें-शॉपिंग से लौट रहे दंपती से लूट की कोशिश, पति-पत्नी ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे लुटेरे
दवा व्यापारी को अपराधियों ने मारी गोली:घायलों मेंमढ़ौरा थाना क्षेत्र के सहनवाजपुर गांव निवासी शिव वचन राय के 30 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र राय और मामूली रूप से घायल थोक दवा व्यापारी छपरा सलेमपुर निवासी देवेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. घटना मे घायलों ने बताया कि वे छपरा ज्योति सिनेमा के पास बीपी कम्प्लेक्स में थोक दवा प्रतिष्ठान हरि ओम मेडिकल के प्रोपराइटर हैं. उसी में एक स्टाफ और चालक के साथ तीनों स्कार्पियो में सवार होकर तगादा करने मशरक के रास्ते डुमरसन में तगादा कर लखनपुर गोलम्बर होकर पानापुर जा रहें थे, कि लखनपुर गोलम्बर से थोड़ी ही दूरी पर पानापुर नहर सड़क पर आगे एक स्वीफ्ट डिजायर कार टर्न ले रहा था.
गोलीबारी में 3 लोग घायल:मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी घुमाने के बहाने चार अपराधियों ने दवा व्यापारी के गाड़ी को रोक कर,लूटने की नियत से ताबड़तोड़ गोली मार दी, जिसमें दो लोगों को जांघ में गोली लग गई. वहीं, मारपीट कर घायल दवा व्यापारी से रूपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. अपराधियों ने जाते-जाते स्कार्पियो की चाभी निकाल कर फरार हो गए. जिससे घायलों को ऑटो से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया. जहां से गोली लगे दोनों युवकों को सदर अस्पताल छपरा (Sadar Hospital Chapra) इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा (Marhowrah DSP Indrajeet Baitha), थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.