बिहार

bihar

ETV Bharat / state

chapra crime news : गोलीबारी से नहीं डरे ग्रामीण, एक युवक के घायल होने के बाद भी बदमाश को धर दबोचा - छपरा क्राइम न्यूज

छपरा में लूट पाट करके भाग रहे अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार (Criminals shot a person in Chapra ) दी. बताया जाता है कि लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीण पकड़ने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि, गोलीबारी के बाद भी ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया. उसकर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

chapra
chapra

By

Published : Feb 4, 2023, 10:17 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के छपरा में गल्ला दुकान में लूट के बाद भाग रहे बदमाशों ने गोली चला (Criminals shot a person in Chapra ) दी. गोली एक स्थानीय युवक सरोज सिंह के पेट में लगी. हालांकि ग्रामीणों ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया. वहीं अपराधियों की गोली से घायल सरोज सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Chapra News: शराब माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

क्या है मामलाः ग्रामीणों पर गोलीबारी दाउदपुर थाना क्षेत्र के चमरहिया बाजार की घटना बतायी जा रही है. कोहरा बाजार में एक गल्ला व्यवसायी की दुकान शंकर किराना स्टोर में लूटपाट करने कुछ बदमाश पहुंचे थे. घटना को अंजाम देकर वे भाग रहे थे. इसकी सूचना चमरहिया बाजार पर मौजूद लोगों को मिली. सबने साहस का परिचय देते हुए अपराधियो को रोकने की चेष्टा की. खुद को घिरा देख अपराधियो ने ग्रामीणों पर गोलीबारी कर दी. बबन सिंह के पुत्र सरोज सिंह के पेट में गोली लगी.

ग्रामीणों की पिटाई से घायल: गोलीबारी के बाद भी ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया. एक अपराधी को पकड़ लिया. उसकी जमकर धुनाई की. जिसमें वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए दाउदपुर थाना पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पकड़े गए अपराधी की पहचान नही हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह सिवान जिला के चैनपुर का रहनेवाला है. घायल अपराधी का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः chapra crime news: अबीर लगाने से मना करने पर दो भाइयों को पीटा, अस्पताल में भर्ती

"अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. जिन्हें पकड़ने का प्रयास चमरहिया बाजार पर किया गया. लेकिन, अपराधियो ने ग्रामीणों पर गोली चला दी. गोली लगने से सरोज सिंह घायल हो गये. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है" - स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details