बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण : अपराधियों ने दंपत्ति और कारोबारी से की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - अपराधियों ने दंपत्ति और कारोबारी से की लूटपाट

सारण के बनपुरा मोड़ के समीप अपराधियों ने सिवान जा रहे दंपत्ति और एक कारोबारी को लूट लिया. सूचना मिनले पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लूटपाट
लूटपाट

By

Published : Aug 26, 2021, 10:53 PM IST

सारण (मांझी): सारण-सिवान को जोड़ने वाले महम्मदपुर धुरापाली मुख्य मार्ग पर बनपुरा मोड़ के पास एक दंपत्ति और कारोबारी से (Couple and Businessman Robbed) अपराधियों ने लूट की घटना(Robbery Incident) को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से जानकारी लेकर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- पटना में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े व्यवसायी से लूटे 4 लाख 36 हजार

जानकारी के अनुसार सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव निवासी पप्पू सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर छपरा शहर से अपने घर जा रहे थे. बनपुरा मोड़ पर पहुंचने पर बाइक सवार अपराध कर्मियों ने उनकी बाइक रोककर उनकी पत्नी का मंगलसूत्र और सोने का चेन लूट लिया. वहीं, लूट की घटना के बाद बदमाशों ने रास्ते में भूंजा व्यवसायी से 13 हजार रुपये लूट कर धुरापाली की तरफ निकल गए.

ये भी पढ़ें- लूटपाट की नीयत से मिठाई दुकान में घुसे थे अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ दोनों को किया गिरफ्तार

बता दें कि लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. बदमाशों ने महम्मदपुर घुरापाली मुख्य मार्ग पर लगातार दूसरी बार लूट की घटना को अंजाम देकर मांझी और रसूलपुर थाना पुलिस को चुनौती दे डाली है. इसके पहले बुधवार को अपराधियों ने रसूलपुर थाना क्षेत्र से सीएसपी संचालक का रुपयों से भरा बैग छीन लिया था.

इसके पहले भी इस मुख्य मार्ग पर लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं. घटना के बाद गुरुवार की देर शाम तक मांझी थाना पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी रही. हालांकि कोई भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details