छपरा:सारण (Saran) जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के आरा-छपरा पुल पर पुलिस की गश्ती और सक्रियता के बावजूद इनदिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी पुल पर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में गया जिले से छपरा (Chapra) लौट रहे अमनौर प्रखंड (Amnaur Block) में कार्यरत एक ग्राम सेवक से अपराधियों ने हथियार के बल पर बाईक और मोबाइल लूट लिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें:बिहार में अपराध बढ़ने का मुख्य कारण ससमय कुर्की जब्ती और गिरफ्तारी न होना, जानिए पूरी डिटेल...
इस संबंध में गया जिले के सोहन बिगहा गांव निवासी और छपरा के अमनौर प्रखंड में ग्राम सेवक के पद पर कार्यरत दीपू कुमार ने डोरीगंज थाने में आवेदन देकर बाईक सवार अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में पीड़ित ग्राम सेवक ने बताया है कि देर शाम अपने गृह जिला गया से वह आरा छपरा पुल के रास्ते छपरा लौट रहा था.