छपराः बिहार के छपरा में अपराधियों ने मुर्गा व्यवसायी से 2.30 लाख लूट(Loot In Chapra ) लिया. अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है. घटना जिले के नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कटेशर रसूलपुर बैंक के समीप की है. सोमवार को मुर्गा व्यवसाई सुरेंद्र सिंह का पुत्र रजनीश कुमार सिंह कटेशर बैंक के पीछे रास्ते से जलालपुर बैंक पैसा जमा करने जा रहा था, इसी दौरान अपाची बाइक पर दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- मुंगेर जेल में कोरोना विस्फोट, 9 कैदी कोरोना पॉजिटिव, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति भी संक्रमित
पीड़ित रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि अचानक एक अपाची बाइक पर सवार दोनों अपराधियों ने मुझे सामने से घेर लिया. मैंने बाइक रोका तो तुरंत एक अपराधी ने अपनी बाइक से उतरकर मेरे झोले में रखे पैसे को छीनने लगा. मेरे द्वारा विरोध करने पर पॉकेट से चाकू निकाल कर मुझपर वार कर दिया, जिसमें मैं घायल हो गया.
ये भी पढ़ें- RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?
लूट के बाद अपराधियों ने बाइक से मुझे सड़क पर गिर दिया. जबतक मैं शोर मचाता तब तक अपराधी मेरा झोला लेकर जलालपुर नगरा मुख्य सड़क की तरफ फरार हो गए. वहीं लूट की घटना की सूचना पर नगरा ओपी अध्यक्ष सुनील प्रसाद और गौरा ओपी अध्यक्ष नित्यानंद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.