छपरा (सारण): बिहार के छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से दो लाख की लूट (Criminals Looted Businessman in Saran) की है. व्यवसायी नकद और आभूषण से भरा थैला लेकर घर जा रहा था. दिघवारा थाना क्षेत्र के कमलावती मार्केट स्थित दुकान के बाहर ही अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घर जाने के लिए व्यवसायी बाइक पर बैठ रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-बहुत सतर्क रहने की जरूरत! बिहार में कोरोना से 2 दिनों में 12 मौत.. कहीं दूसरी लहर जैसी स्थिति ना बन जाए
व्यवसायी का घर सीतलपुर बाजार में है, जो दुकान से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. पीड़ित दुकानदार विश्वनाथ साह के पुत्र मथुरा साह ने बताया कि दुकान से घर जाने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. शाम को वह अपनी दुकान को बंद कर झोला में मंगलसूत्र, टीका, नथिया, गले का चेन और 70 हजार रुपया नकद लेकर बाइक से घर जा रहे थे. जैले ही थैला लेकर बाइक बैठे ही थे कि पल्सर बाइक पर सवार 2 की संख्या में बदमाश झपट्टा मारकर झोला लेकर फरार हो गये .