सारण: नीतीश सरकार (Nitish Government) बिहार में सुशासनका दावा कर रही है. लेकिन प्रदेश में प्रतिदिन बेखौफ अपराधी हत्या और लूटपाट जैसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को ताजपुर और मुबारकपुर गांव के बीच सकरी माई स्थान के समीप लूट की घटना (Robbery Incident) को अंजाम दिया है. बदमाशों ने भारत फाइनेंस ऊर्जा लिमिटेड कंपनी के कर्मी को चाकू का भय दिखाकर 84 हजार लूट कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- 'लालटेन' में लगी आग को कौन बुझाए...क्या लालू परिवार में 'पोस्टर' ही सबकुछ है?
घटना के संबंध में लूट का शिकार युवक विशाल कुमार यादव ने बताया कि वह मुबारकपुर से पैसा वसूली कर बाइक से ताजपुर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगा कर तीन अपराध मेरी बाइक को रोक दिए और चाकू का भय दिखाकर बाइक की डिग्गी से रुपये से भरा बैग निकाल कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-राजद के पोस्टर विवाद के बीच एक और बवाल- किसी ने पोत दी चेहरे पर कालिख...
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. लूट की घटना होने से लोगों ने पुलिस पर रोष प्रकट किया. सूत्रों का कहना है कि पुलिस लूट के मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.