बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीच सड़क अपराधियों ने व्यवसायी को लूटा, हवाई फायर कर फैलाई दहशत - loot from shoopkeeper

बिहार के सारण जिले में अपराधियों ने बाइक सवार से 40 हजार रुपये लूट लिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छपरा
छपरा

By

Published : Nov 14, 2021, 11:28 AM IST

छपराः बिहार के सारण जिले में अपराधियों ने बाइक सवार से 40 हजार रुपये लूट लिया. मामला तरैया थाना क्षेत्र स्थित मुकुंदपुर चवर के समीप चोरवा बड़ के पास की है. अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट के घटना को अंजाम दिया है. लूट के शिकार खाद्य बीज व्यवसाई हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें-फौजी 'जीजा' और बैंकर 'साला' ने मिलकर रची थी ATM लूट की साजिश.. तब तक आ गई पुलिस और...

पीड़ित खाद्य बीज व्यवसाई बाजार ने बताया कि उसरी बाजार से एक लाख रुपया लेकर यूपीआई से 60 हजार रुपया एक महाजन के एकाउंट में ट्रांसफर कराया. शेष चालीस हजार रुपया लेकर तरैया से उसरी बाजार अपने दुकान पर जा रहे थे. इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने चोरवा भर के पास अपराधियों ने लूट के घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने स्मार्टफोन छीनकर बगल में स्थित पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया.

देखें वीडियो

पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि अपराधी ने बाइक का चाबी भी पानी में फेंक दिया. इसके बाद अपराधी हवा में पिस्टल लहराते हुए तरैया की तरफ भाग निकले. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.


इन्हें भी पढ़ें- युवा पत्रकार को जिंदा जलाकर शव झाड़ियों में फेंका, नर्सिंग होम संचालकों पर आरोप

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details