बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime News: युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार - Saran

छपरा (Chapra) के दरिहरा भुवाल गांव के रहने वाले 30 वर्षीय युवक की उस वक्त गला रेतकर हत्या कर दी गई, जब वह किसी काम से बाजार जा रहा था. पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दिया है.

Chapra
Chapra

By

Published : Aug 24, 2021, 7:33 PM IST

छपरा: बिहार के सारण (Saran) जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहरा भुवाल गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई. हसुआ से गला रेतकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पति ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला, बारिश के पानी में मिला शव

परिजनों के मुताबिक 30 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ बुधन सिंह किसी काम से दरिहारा स्थित राम सागर बाजार जा रहा था, तभी अचानक बिहारी ठाकुरबारी के निकट घात लगाए बैठे दो लोगों ने उस पर हमला कर दिया. पहले युवक को रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर किया, फिर विरोध करने पर धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इस घटना को अंजाम देकर दोनों हत्यारे वहां से मौका देख कर फरार हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) भेजा है.

ये भी पढ़ें: युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, भयावह है वीडियो

परिजनों ने युवक की हत्या में शामिल दरियापुर गांव के ही परमेश्वर शाही और कृष्णा शाही को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. ये दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र हैं. दोनों नामजद अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके घर पर छापेमारी करने पहुंची तो दोनों आरोपी और उनके परिजन घर छोड़कर फरार थे.

बताएं कि मृतक युवक के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं. जिनमें 7 साल का एक बेटा और 2 बेटियां हैं. एक बेटी 4 साल की और दूसरी 2 साल की है. घटना के बाद से मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details