बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: डिलीवरी ब्वॉय को चाकू मारकर अपराधियों ने किया घायल, जनरल स्टोर में की तोड़फोड़ - अपराधियों ने लूट की कोशिश

सारण में हौसला बुलंद अपराधियों ने लूट की कोशिश में डिलीवरी ब्वॉय को चाकू मारकर घायल कर दिया और जनरल स्टोर में लूटपाट और तोड़फोड़ भी किया.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Aug 3, 2021, 5:52 AM IST

सारण: छपरा में अपराधियों (Criminals) के हौसले बुलंद हैं. सोमवार को अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लूट की कोशिश (Robbery Attempt) की दो घटनाओ को अंजाम दिया. इस दौरान होम डिलीवरी मैन को चाकू मार दी जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मालसलामी थाने से महज 20 कदम की दूरी पर ड्राई फ्रूट और मोबाइल की दुकान में लूट, पुलिस पर उठे सवाल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमानगर कॉलोनी में ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनी के डिलीवरी ब्वॉय विशाल कुमार पर दर्जन भर अपराधियों ने हमला कर लूटपाट किया और उसे चाकू भी मार दिया. जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद अपराधियों ने लूट के इरादे से जनरल स्टोर में तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें-फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप पर पहुंचे हथियारबंद अपराधी, ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details