सारण:राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बेखौफ बदमाश लगातार लूट, हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents in Saran) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सारण के मरोड़ा थाना अंतर्गत ओल्हनपुर बाजार का है. जहां बुधवार की देर शाम दुकान बंद करते समय बाइक सवार तीन अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूट (Robbery from Businessman in Saran) के इरादे से गोली चलायी. गोली उनके सिर के पास से निकल गयी, लेकिन छर्रे उनके सिर में लग गयी. जिससे वह लहुलूहान हो गये. इसके बाद बदमाश एक लाख के जेवर उठा ले गये.
ये भी पढ़ें- सिवान में ग्रामीण बैंक से 26 लाख की लूट, प्रत्यक्षदर्शी महिला ने कहा- 'अपराधी बोले चुपचाप बैठो, नहीं तो..'
अपराधियों ने व्यवसायी पर चलायी गोली: बाजार में देर शाम गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घायल स्वर्ण व्यवसायी उमेश कुमार गुप्ता की दुकान की ओर दौड़े. लोगों को आता देखकर बाइक सवार अपराधी भाग गये. इसके बाद आनन-फानन में घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.