छपरा: बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा में अपराधियों की गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पटना से छपरा पुलिस लाइन पहुंचे और दोनों पुलिसकर्मियों को सलामी दी. डीजीपी के साथ सारण क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अपने साथियों की शहादत पर रो पड़े DGP
इससे पहले, जब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एसआइटी के दारोगा मिथिलेश कुमार और सिपाही फारूख आलम को अंतिम सलामी दे रहे थे. जवानों की आंखें नम थी. डीजीपी भी अपने आप को रोक नहीं पाएं, उनकी आंखों से आंसू छलक आएं.
'पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी'
मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि हम अपने शहीद जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाने देंगे. अपराधियों को खोज कर निकालेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि इस मामले के पीछे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने माना कि इस वारदात में लाइसेंसी हथियारों का प्रयोग किया गया है, और इस वारदात की जांच के लिए सरकार हर दिशा में प्रयास करेगी.