बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अगर DGP भी रात में अकेले जाएंगे तो गोली लग सकती है'

डीजीपी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. इसका नतीजा अपराधियों को भुगतना पड़ेगा. कानून क्या चीज है? सिस्टम क्या चीज है? अब ये बातें जल्द ही अपराधियों को पता चल जाएंगी. अपने साथियों की शहादत पर डीजीपी रो पड़े.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

By

Published : Aug 22, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Aug 22, 2019, 12:45 PM IST

छपरा: बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा में अपराधियों की गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पटना से छपरा पुलिस लाइन पहुंचे और दोनों पुलिसकर्मियों को सलामी दी. डीजीपी के साथ सारण क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अपने साथियों की शहादत पर रो पड़े DGP
इससे पहले, जब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एसआइटी के दारोगा मिथिलेश कुमार और सिपाही फारूख आलम को अंतिम सलामी दे रहे थे. जवानों की आंखें नम थी. डीजीपी भी अपने आप को रोक नहीं पाएं, उनकी आंखों से आंसू छलक आएं.

पुलिसकर्मियों की शहादत पर भावुक हुए डीजीपी

'पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी'
मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि हम अपने शहीद जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाने देंगे. अपराधियों को खोज कर निकालेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि इस मामले के पीछे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने माना कि इस वारदात में लाइसेंसी हथियारों का प्रयोग किया गया है, और इस वारदात की जांच के लिए सरकार हर दिशा में प्रयास करेगी.

'अगर DGP भी रात में अकेले जाएंगे तो गोली लग सकती है'
डीजीपी ने कहा कि पहले का बिहार याद कीजिए, किस तरह नरसंहार और जनसंहार हुआ करते थे और लोग रात को घरों से बाहर भी नहीं निकल पाते थे. उन्होंने कहा, 'अगर राज्य का DGP भी रात में अकेले निकले, तो इस बात की गारंटी क्या है कि उन्हें गोली नहीं मार दी जाएगी.'

'सीबीआई जांच क्यों?'
पुलिस महानिदेशक पांडेय ने बुधवार को कहा, 'अपराधियों ने कायराना हरकत की है. इस मामले में हर एंगल से जांच होगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.' इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच करने में खुद सक्षम है.

क्या हुआ था मढ़ौरा बाजार में?
पुलिस के मुतबिक, छापेमारी करने गई विशेष जांच दल (एसआइटी) की टीम के वाहन पर मंगलवार की शाम अपराधियों ने मढ़ौरा बाजार पर अचानक हमला कर दिया और अंधाधुंध गोलबारी कर दी थी. इस घटना में एक सहायक निरीक्षक (सब इंसपेक्टर) सहित दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घटनास्थल पर ही शहीद हो गए. इस घटना में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और अपराधी पुलिस से एक एके-47 भी लूट ले गए.

Last Updated : Aug 22, 2019, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details