सारणःबिहार में अपराधियों का हौसला कम होने का नाम नहीं (Crime In Chapara) ले रहा है. आए दिन आपराधिक वारदात को अंजाम दिए जा रहे हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने (Criminals attacked On youth) सारण में युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के महमुद चौक मोहल्ला निवासी स्वर्गीय मदन सिंह का 26 वर्षीय पुत्र पार्थ सिंह है.
इसे भी पढे़ं-सहरसा में बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला, किचेन से चाकू लाकर सीने में घोंपा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक बरहमपुर अपने रिश्तेदार के यहां आया था और बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच भगवान बाजार थाना अंतर्गत बूटी मोड़ के पास कुछ अपराधियों ने घेरकर उसपर चाकू से हमला कर दिया. इस कारण वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं, इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.