छपरा: मांझी थाना क्षेत्र के संत धरनी दास मठ के बगल में स्थित जंगली बाबा के मठिया के पुजारी वीरेंद्र दास को चाकू मारकर अपराधियों ने शनिवार की रात घायल कर दिया. घायल पुजारी को आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
छपरा: अपराधियों ने पुजारी को चाकू मारकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस - छपरा में पुजारी पर हमला
छपरा में अपराधियों ने पुजारी को चाकू मारकर घायल कर दिया. बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है.
इलाज के बाद छपरा रेफर
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. चाकू मारने के कारणों का पता नहीं चला है. मिली जानकारी के अनुसार पुजारी रात में अपने कमरे में सोने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधी मठ में प्रवेश कर गए और घटना को अंजाम दिया.
जांच में जुटी पुलिस
दीपावली का त्योहार होने के कारण चारों तरफ शोर और आतिशबाजी हो रही थी. इसी बीच दो युवक मठ में प्रवेश कर गए और उनका कमरा खुलवा कर बाहर निकाला. इसके बाद चाकू मार दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.