सारण/कटिहार: बिहार में दो अलग-अलग जगहों पर हौसला बुलंद बदमाशों ने दो आपराधिक घटनाओं(Criminal Incidents in Bihar ) को अंजाम दिया है. जिसमें एक घटना सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है. जहां बदमाशों ने बाइक की डिग्गी से दो लाख उड़ा दिये. वहीं दूसरी घटना कटिहार के फलका थाना क्षेत्र की है. जहां हथियार बंद बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मी से 35 हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव से पहले जब्त की गई 927 कार्टन अंग्रेजी शराब, ट्रक में भूसे के बीच रख कर ला रहे थे तस्कर
जानकारी के अनुसार, सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला के रहने वाले रिटायर्ड फौजी तजमूल हुसैन सेंट्रल बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे थे. स्टेशन रोड पर वह अपनी बाइक खड़ी करके मिठाई खरीदने लगे. तभी बदमाशों ने मौका पाकर उनकी बाइक की डिग्गी खोलकर उसमें रखा गया, दो लाख रुपयों से भरा बैग उड़ा दिये और डिग्गी को बंद करके फरार हो गये. डिग्गी खोलने पर रुपये का बैग गायब देख उनका होश उड़ गया. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों को चिह्नित कर रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार के कानून मंत्री का अजीबोगरीब तर्क- 'अपराध कोई नहीं रोक सकता, इंग्लैंड में भी होता है'
वहीं, कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी से हथियार के बल पर 35 हजार रुपये लूट लिये. लूट की घटना अमरसिंहपुर बरेटा गांव की है. जहां पैसा कलेक्ट कर रहे बंधन बैंक कर्मी चंदन कुमार को तीन हथियारबन्द बदमाशों ने लूट लिया. इस संबंध में फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये कार्रवाई कर रही है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.