बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली - saran crime news

छपरा के तरैया थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Criminal shot shopkeeper
Criminal shot shopkeeper

By

Published : May 15, 2020, 4:03 PM IST

सारण: देशभर में जारी लॉकडाउन में अपराधी भी मौके का फायदा उठाकर आपराधिक घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे हैं. बीती रात छपरा के तरैया थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने के कारण गांव के कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. साथ ही इस मामले में बीच बचाव करने आए अन्य लोगों से भी जमकर मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही गोली लगने से घायल व्यक्ति का तुरंत ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया गया.

छपरा सदर अस्पताल में चल रहा हैं घायलों का इलाज

रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी
घायल युवक के अनुसार उनकी तरैया के पास एक गांव में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. बीती रात जब वह दुकान बंद करके अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान उसके गांव में उनके घर के पास ही कुछ लोगों ने उन्हें आने के क्रम में घेर लिया और रंगदारी की मांग करने लगे. साथ ही विरोध करने पर एक व्यक्ति ने गोली चला दी, जिससे कि वो बुरी तरह घायल हो गया.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल घायल युवक खतरे से बाहर है. डाक्टरों के अनुसार सभी की हालत स्थिर बतायी जा रही है. वहीं, घायल व्यक्ति के परिवार वाले ने लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details