बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: दो लोगों की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा - छपरा में युवक की हत्या

छपरा में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी एमपी सिंह मौके पर पहुंचे. वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

double murder in chapra
double murder in chapra

By

Published : Dec 1, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 6:08 PM IST

छपरा: जिले में बेखौफ अपराधियों ने बीती देर रात को एक बार फिर तांडव मचाते हुए दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना छपरा के एकमा प्रखंड के केसरी गांव की है. घटनास्थल के बगल में ही एक शादी समारोह का आयोजन था.

शादी समारोह में गये थे लोग
गांव के सभी लोग इस शादी समारोह में शामिल थे. इस बात की जानकारी अपराधियों को थी. अपराधी अचानक हथियार के साथ केसरी गांव पहुंचे और सबसे पहले रोहित कुमार सिंह को गोली मारी. उसके बाद उसे बचाने गए मनोरंजन राय को भी अपराधियों ने गोली मार दी.

मौके पर मौजूद स्थानीय लोग

घटनास्थल पर हुई मौत
दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस कांड को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर गांव वालों ने समझा कि बारात में आये बाराती फायरिंग कर रहे हैं. किसी भी गांव वालों को इस बात का अंदेशा नहीं था कि अपराधियों ने गांव में घुस कर दो लोगों की हत्या कर दी है.

पुलिस को दी गई सूचना
वारदात के काफी देर बाद महिलाओं के रोने और चिल्लाने की आवाज पर गांव वालों को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद आनन-फानन में पूरा गांव घटना स्थल पर जुट गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना के आधार पर एकमा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

मौके पर पहुंचे डीएसपी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी एमपी सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में एकमा पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए..

गांव में मातमी सन्नाटा
मृतकों के नाम रोहित कुमार तिवारी उम्र 25 वर्ष पिता सत्येंद्र तिवारी और मनोरंजन राय उम्र 22 पिता स्वर्गीय राम दास राय है. इस घटना के बाद केशरी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस के अधिकारी इस विषय में कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं. इस दोहरे हत्याकांड की क्या वजह रही है, यह तो अब जांच के बाद ही सामने आएगा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details