बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime News: छपरा में बड़ी वारदात, SBI ATM काटकर 15 लाख की चोरी

बिहार के छपरा में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर रुपये लूटे गए. अपराधियों ने उस एटीएम से करीब 15 लाख रुपये लूटे और वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस एटीएम की दूरी मशरख थाने से महज पांच सौ कदम की है. पढ़ें पूरी खबर...

छपरा में एसबीआई एटीएम मशीन काटकर लूट
छपरा में एसबीआई एटीएम मशीन काटकर लूट

By

Published : Apr 29, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 12:53 PM IST

छपरा में एसबीआई एटीएम मशीन काटकर लूट

छपरा: बिहार के छपरा में एसबीआई एटीएम मशीन से लूट (Rs 15 lakh Looted From ATM in Chapra) की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने एसबीआई एटीएम में लूटपाट की गई. शुक्रवार की रात में लूटेरों ने एटीएम के अंदर जाने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया. अंदर जाने के बाद भी गैस कटर से ही एटीएम मशीन को काटकर उसमें मौजूद लाखों रुपये लूट लिए. जानकारी के मुताबिक यह एटीएम थाने से करीब 500 कदम की दूरी पर बताया जाता है.

ये भी पढ़ें-छपरा में एटीएम काटकर 8 लाख 75000 की लूट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ATM किया खाली

एटीएम मशीन काटकर उडाए लाखों रुपये: शहर अंतर्गत मशरक में अपराधियों ने गैस कटर की मदद से एसबीआई एटीएम मशीन को काटकर उसमें मौजूद कैश लेकर फरार हो गया. इसके साथ ही एटीएम कियोस्क वाले रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे, एसी सभी सामानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. सबसे बड़ी बात यह कि इस एटीएम मशीन से कुछ ही दूरी पर थाना पुलिस है. लेकिन इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी.

डाले गए थे 15 लाख रुपये: स्थानीय लोगों के मुताबिक लुटेरों ने सबसे पहले एटीएम के शटर में लगें दोनों ताले को गैस कटर से काटकर अंदर गया. तब वहां पर एटीएम रुम के सभी सामानों को तबाह करने के बाद एटीएम कियोस्क को गैस कटर से काटकर सारे रुपए लेकर फरार हो गए. लोगों का कहना है कि एक दिन पहले ही इस एटीएम में लगभग 15 लाख रूपये डाले गए थे. मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि एटीएम से कितने रूपये की लूट की गई.

Last Updated : Apr 29, 2023, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details