सारण/बांका/भोजपुर: चुनाव से पहले बिहार में अपराधी एक बार फिर बेखौफ हो गए हैं. राज्य के तीन जिलों से आई खबरों से इस बात की पुष्टि होती है कि सघन जांच और लगातार पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी अपराधियों में खौफ नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक दिन ही राज्य के तीन जिलों में बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मारी है. घायल तीन लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.
छपरा के खैरा में बदमाशों ने एक राजमिस्त्री को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. भोजपूर के संदेश थाना इलाके में अपराधियों ने युवक पर गोली चला दी. जिससे वह घायल हो गया. बांका के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर दौना मोड़ और मॅढिया नाथ के बीच बालू लदे टैक्ट्रर से रंगदारी वसूलने के क्रम में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें युवक घायल हो गया.
छपरा में राजमिस्त्री को मारी गोली
छपरा के खैरा थाना के अंतर्गत अपराधियों ने एक राजमिस्त्री को गोली मारकर घायल कर दिया. जख्मी युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. जिसकी पहचान कालूपुर गांव निवासी जद्दू मांझी का 30 वर्षीय पुत्र जय किशोर माझी बताया गया है.
लूटपाट के दौरान मारी दी गोली
32 वर्षीय युवक मुन्ना सिंह अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था. तभी बीच रास्ते में कुछ मनचलों ने युवक की बाइक छीनने की कोशिश की. इस दौरान विरोध करने पर मुन्ना सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल युवक को आरा सदर अस्पताल लाया गया. जंहा से बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घायल की स्थिति गंभीर है.
बांका में रंगदारी वसूलने वालों ने चलाई गोली
बांका में रंगदारी को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई.जख्मी ट्रैक्टर चालक अमरपुर थाना क्षेत्र के दिघ्घी पोखर गांव निवासी राजू यादव का पुत्र राहुल यादव (20) बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, रगंदारी करने वाले बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक से रंगदारी मांगा. लेकिन उसने मना कर दिया. इस बीच बदमाशों ने गोली चला दी.