छपराः भगवान बाजार थाना हाजत से फरार तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सारण पुलिस ने महत्त्वपूर्ण कामयाबी मिली है. इसकी जानकारी देते हुए सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि इन लोगों ने कदना बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया के कर्मचारी को लूटने की योजना बनाई थी, जिसे नाकाम कर दिया गया.
दो देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिंद टोलियां रोड पर वाहन जांच के दौरान दो मोटरसाइकिल से जा रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें उमा नगर निवासी आंनद शंकर, मेहिया गांव के राकेश कुमार सिंह और प्रभु नाथ नगर टारी गांव निवासी अमन सिंह शामिल हैं.
इनके पास से दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वे तीनों बैंक आफ इंडिया के कर्मचारी से मोटी रकम लूटने के इरादे से जा रहे थे.