छपरा: बिहार के छपरा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत खरीदहा चौक के पास हुई है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र स्थित समस्तपुर गांव निवासी बनारसी महतो 31 वर्षीय पुत्र किशोर कुमार के रूप में की गई है. किशोर कुमार आरजेडी का पूर्व जिलाध्यक्ष था.
बाइक से घर लौट रहा था युवक: घटना आज सुबह की है, जब युवक वाहन के सिलसिले में अपना कार्य निपटाकर बाइक से घर लौट रहा था. वह जैसे ही खरीदाहा चौक के पास पहुंचा पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार दो युवक मुंह बांधे हुए खरीदाहा चौक पर पहुंचे थे और चौक पर ही युवक के सिर में गोली मारी गई. जिसके बाद दोनों अपराधी हथियार लहराते हुए घटनास्थल से भाग निकले हैं.
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस: वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद युवक को उठाकर आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया. वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे भेल्दी थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस बाइक सवार दोनों अपराधियों की तलाश में जुट गई है. मामले में एसआईटी का भी गठन किया गया है.
छपरा में युवक की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने सिर में मारी गोली - छपरा में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या
Murder In Chapra: छपरा में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह आरजेडी का नेता भी था. घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.
छपरा में गोली मारकर हत्या
Published : Dec 5, 2023, 10:01 AM IST
|Updated : Dec 5, 2023, 10:28 PM IST
Last Updated : Dec 5, 2023, 10:28 PM IST