छपरा: छपरा में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत पीएन सिंह कॉलेज से आगे हाथी दास मठिया के समीप हुई है.
छपरा में युवक की धारदार हथियार से हत्या:एक युवक के बाइक में टक्कर मारने के बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इसे दुर्घटना मान रही थी, लेकिन परिवार वालों ने हत्या करार देते हुए बताया कि उसके बाइक में टक्कर मारने के बाद उसके सिर और गले पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया है. धारदार हथियार से बने जख्म के निशान उसके शरीर पर स्पष्ट दिख रहे हैं.
पुलिसिया जांच जारी: मृतक युवक की पहचान जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत सेंगर टोला निवासी अच्छेलाल राय के 32 वर्षीय पुत्री कुमार अखिलेश राय के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.