बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Crime News: असम से शादी समारोह में शामिल होने गांव आया युवक लापता, FIR के लिए चक्कर काट रहे परिजन - अवतार नगर थाने में युवक के लापता होने की शिकायत

सारण के नाराव गांव का एक युवक असम में रहता है. असम से एक शादी समारोह में शामिल होने अपने गांव आया था. यहां से वह एक दिन लापता हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद इसकी शिकायत थाने में की. लेकिन, पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. परिजन निराश और हताश हैं. पढ़ें पूरी खबर.

गरखा गांव का युवक लापता
गरखा गांव का युवक लापता

By

Published : Jul 6, 2023, 8:16 PM IST

छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले से एक युवक के गायब होने का मामला सामने आया है. यह युवक असम से सारण जिले के गरखा प्रखंड के अवतार नगर थाना क्षेत्र के नाराव गांव में शादी में शामिल होने आया था. उसके बाद से लापता है. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद पता नहीं चला तो अवतार नगर थाने में लिखित शिकायत की है.

इसे भी पढ़ेंः Chapra News: स्टेशन परिसर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, वारदात के वक्त दो लड़कियां भी थीं साथ

क्या है मामला: थाने में दिये आवेदन में परिजनों ने कहा है कि बीरेंद्र हरिराम के पुत्र 34 वर्षीय कृष्णा कुमार राम असम में काम करता है. 8 जून को शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव नाराव आया था. जहां से 17 जून को सुबह टहलने गया और गायब हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद आज तक कोई पता नहीं चला है. जिसको लेकर परिजनों द्वारा अवतार नगर थाने में लिखित शिकायत की गई है, लेकिन आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

एसपी से की शिकायत: इस संबंध में गुरुवार को पूछे जाने पर अवतार नगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद जाफरुद्दीन ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. युवक के गायब होने के बारे में कहा गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि अवतार नगर थाना अध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है, जिसको लेकर सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला से शिकायत दर्ज कराई है.

"परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. युवक के गायब होने के बारे में कहा गया है. मामले की जांच की जा रही है."- मोहम्मद जाफरुद्दीन, अवतार नगर थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details